Corona Virus पूरी तरह खत्म नहीं होने वाला, Scientist ने किया चौंकाने वाला दावा | Boldsky

2021-05-22 55

In a research published in the journal Virus, experts have predicted this based on mathematical estimation of the current epidemic data. In this, it has also been studied how the resistance of our body will change due to this virus. Professor Fred Adler in the Department of Mathematics and Biological Sciences of the University of Utah, USA, said that this suggests that the corona virus is not going to be completely eradicated in the future. However, it will not remain as deadly as it is for the next decade, as the population will develop mass immunity against it.

दुनिया में भीषण तबाही मचा रहा कोरोना वायरस अगले दशक तक सामान्य सर्दी-खांसी और जुखाम की तरह हो सकता है। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। वायरस नामक पत्रिका में प्रकाशित शोध में विशेषज्ञों ने मौजूदा महामारी के आंकड़ों के गणितीय आकलन के आधार पर इसकी संभावना जताई है। इसमें इसका भी अध्ययन किया गया है कि इस वायरस के चलते हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में किस तरह का बदलाव आएगा। अध्ययन में यह संभावना जताई गई है कि इस महामारी के चलते वायरस में बदलाव की जगह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बदलाव हो सकता है।

#CoronaVirusEnd

Videos similaires